पॉर्शे (Porsche )लेकर आई है उन लग्जरी कार लवर्स लिए एक हाई परफॉर्मेंस तोहफा , जो स्पीड के साथ साथ लग्जरी फीचर्स से लैस कारों का शौक है। जी हां इस बार यहां के कार लवर्स के लिए एक बार फिर जर्मन मेकर (Porsche ) अपनी 911GT3 के हाई परफॉर्मेंस तोहफे के साथ एशियन (भारत) कार मार्केट में दस्तक देगी । जरुर पढिएः कॉन्टेस्ट के जरिए जीतिए नई नवेली Kia SUV
लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस 2.74 करोड़ की कीमत वाली c RS स्पोर्ट कार को भारतीय कार मार्केट में प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है । बता दे कि यह 911 GT3 RS 2017 अक्टूबर में लांच होने वाली 911 GT3 (Porsche ) सुपरकार का एंडवांस वर्जन है, जिसमे कंपनी ने परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इंजन को रनिंग-गियर सैटअप के साथ मिलाकर लगाया गया है , इसमें री-कैलिब्रेटेड रियर-ऐक्सेल स्टीयरिंग दिया गया। इस री-कैलिब्रेटेड रियर-ऐक्सेल स्टीयरिंग के कारण यह मौजूदा 911 GT3 से और भी ज़्यादा दमदार इंजन देगी ।
वहीं पॉर्श(Porsche ) ने इस कार के साथ नेचुरली एस्पायर्ड 4-लीटर इंजन देने वाली है। पॉर्श (Porsche )911 GT3 RS में 4-लीटर इंजन दिया गया है, जो 513 bhp पावर जनरेट करता है। बता दें कि ये बेहद तेज़ रफ्तार कार है और महज़ 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है। जरुर पढिएः पुराने वाहनों का खात्माःNitin Gadkari
वहीं, कार में लगा फ्लैट-सिक्स इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले 20 हॉर्सपावर ज़्यादा जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार के इंजन को खासतौर पर कैलिब्रेटेड 7-स्पीड पीकेडी गियरबॉक्स से लैस किया है। रेसट्रैक पर इस स्पोर्ट कार के बेहतर प्रदर्शन के लिए इसके एयरोडायनामिक्स पर भी काफी काम किया गया है। कंपनी ने कार के इंटीरियर को पूरी तरह कार्बन फाइकर से बनाया है, वहीं इसके एक्सटीरियर को काफी हल्का रखा गया है, जिससे कार और भी तेज़ रफ्तार से भाग सके।
अब देखना यह है कि जिस कार के शोकेस की तैयारी पोर्शे(Porsche ) ने 2018 जेनेवा मोटर शो में कर ली है, उस कार की भारत में शुरु हुई प्री-बुकिंग की शुरुआत पोर्शे को कार मार्केट में कितना दमदार स्वागत दिलवाती है। जरुर पढि़एः Electric Vehicles को चार्ज करने के लिए रेलवे स्टेशन पर लगेंगे चार्जिंग पाइंट्सः रेल मंत्रालय